Ajay Devgan tweeted
“KICCHA SUDEEP MY BROTHER. ACCORDING TO YOU IF HINDI IS NOT OUR NATIONAL LANGUAGE THEN WHY DO YOU RELEASE YOUR MOTHER TONGUE MOVIES BY DUBBING THEM IN HINDI. HINDI IS OUR MOTHER TONGUE AND NATIONAL LANGUAGE AND ALWAYS WILL BE. JAN GAN MAN.”
Kichha replied to this tweet of Ajay Devgan.
SIR, IN THE CONTEXT IN WHICH I SAID THAT THING. I THINK I HAVE TAKEN THAT POINT IN A VERY DIFFERENT WAY. MAYBE THEN I CAN PUT MY POINT IN FRONT OF YOU BETTER. WHEN I MEET YOU I DID NOT MEAN TO SAY THAT I HAVE HURT ANYONE’S SENTIMENTS. TO PROVOKE OR TO PROMOTE A DISPUTE. WHY WOULD I DO THAT. SIR
After this, Kichha wrote in another tweet,
I RESPECT EVERY LANGUAGE OF MY COUNTRY. I DO NOT WANT TO PURSUE THIS TOPIC FURTHER. LET IT END HERE AS I SAID THAT I DID NOT MEAN TO SAY WHAT IS BEING UNDERSTOOD. LOTS OF LOVE TO YOU AND SPECIAL HOPE THAT I CAN SEE YOU SOON.
After this, Kichha wrote in the third tweet,
SIR AJAY DEVGAN I UNDERSTOOD THAT YOU SENT TAX IN HINDI. THIS IS BECAUSE WE ALL RESPECT, LOVE AND RESPECT HINDI AND WE HAVE LEARNED THIS LANGUAGE. NO SHAME SIR BUT I WAS JUST WONDERING WHAT WOULD HAVE HAPPENED IF I HAD WRITTEN THE SAME TWEET IN KANNADA LANGUAGE. DON’T WE ALL BELONG FROM INDIA SIR
Ajay Devgan replied to this tweet of Kicha.
THANK YOU SUDEEP MY FRIENDS FOR CLEARING MY MISCONCEPTIONS. I HAVE ALWAYS SEEN THE FILM INDUSTRY AS ONE. WE ALL RESPECT EVERY LANGUAGE AND EXPECT EVERYONE TO RESPECT OUR LANGUAGE. PERHAPS SOMETHING WAS LOST IN THE TRANSLATION.
To this, Sudeep replied to Ajay Devgan by tweeting.
Translation and Interpretation is the point of view sir so I should not react without knowing the reason because after all what does matter Ajay Devgan sir I don’t blame you. Maybe that would have been the happiest moment for me when you would have appreciated me for something creative. love and records
For now, the matter between Kichha and Ajay Devgan seems to be calm. But it seems that in the midst of this dispute between these two, there has been a spark between South and Bollywood. Now the fear is that this spark may not spread as a fire
Kicha Sudeep of South Superstar has retaliated on Ajay Devgan’s tweet . Responding to Ajay, Kichha has said that I do not want to increase any controversy.
Actually, three or four days ago, Kicha had said in an event that Hindi is no longer the national language because now South films are being watched all over the world. This thing pricked Ajay Devgan and that is why he tweeted, lashing out at Kicha.
दरअसल, तीन चार दिन पहले किच्चा ने एक इवेंट में कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही क्योंकि अब दुनियाभर में साउथसाउथ सुपरस्टार के किच्चा सुदीप ने अजय देवगन के ट्वीट पर पलटवार कर दिया है। अजय को जवाब देते हुए किच्चा ने कहा है कि मैं कोई विवाद नहीं बढ़ाना चाहता। की फिल्में देखी जा रही हैं। ये बात अजय देवगन को चुभ गई और इसलिए उन्होंने किच्चा को लताड़ लगाते हुए ट्वीट किया ।
अजय देवगन ने ट्वीट किया

“किच्चा सुदीप मेरे भाई। आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिन्दी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं। हिन्दी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा होती है और हमेशा रहेगी। जनगणमन।”
अजय देवगन के इस ट्वीट पर किच्चा ने जवाब दिया।
सर जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वो बात कही। मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से लिया गया है। शायद मैं अपनी बात को बेहतर ढंग से आपके सामने तभी रख सकूं। जब मैं आपसे मिलूंगा मेरी बात कहने का ये मतलब नहीं था कि मैं किसी की भावना को ठेस पहुंचा हूं। उत्तेजित करूं या किसी विवाद को बढ़ावा दूं। मैं ऐसा क्यों करूंगा। सर
किच्चा ने इसके बाद दूसरे ट्वीट में लिखा,
मैं अपने देश की हर भाषा की इज्जत करता हूं। मैं इस टॉपिक को आगे नहीं बढ़ाना चाहता। ये यहीं खत्म हो जाए जैसा कि मैंने कहा कि मेरे कहने का मतलब वो नहीं था जो समझा जा रहा है। आपको ढेर सारा प्यार और विशेष उम्मीद करता हूं कि आपसे मैं जल्द मिल सकूं।
किच्चा ने इसके बाद तीसरे ट्वीट में लिखा,
सर अजय देवगन मुझे समझ आया जो आपने हिन्दी में टैक्स भेजा। ये इसलिए क्योंकि हम सब हिन्दी की इज्जत करते हैं, उससे प्यार करते हैं और हमने ये भाषा सीखी है। कोई गिला नहीं सर लेकिन मैं बस यही सोच रहा था कि अगर मैंने यही ट्वीट कन्नड़ भाषा में लिखा होता तो क्या स्थिति बनती। क्या हम सभी इंडिया से बिलॉन्ग नहीं करते सर
किच्चा के इस ट्वीट पर अजय देवगन ने जवाब दिया।
सुदीप तुम मेरे दोस्तों मेरी गलतफहमी दूर करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैंने हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री को एक देखा है। हम सभी हर भाषा की इज्जत करते हैं और यही उम्मीद करते हैं कि सभी हमारी भाषा की इज्जत करें। शायद ट्रांसलेशन में कुछ खो गया था।
इसपर सुदीप ने ट्वीट करते हुए अजय देवगन को जवाब दिया।
ट्रांसलेशन और इंटरप्रटेशन तो द्रष्टिकोण है सर इसलिए बिना वजह जाने रिएक्ट नहीं कराऊं क्योंकि मैटर आखिर है क्या वो मैटर करता है अजय देवगन सर मैं आपको ब्लेम नहीं करता हूं। शायद मेरे लिए वो खुशनुमा पल होता जब आपसे मुझे किसी क्रिएटिव चीज पर सराहना मिलती। प्यार और रिकार्ड्स
फिलहाल तो किच्चा और अजय देवगन के बीच मामला शांत दिख रहा है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के इस विवाद के बीच साउथ और बॉलीवुड के बीच चिंगारी लग चुकी है। अब डर इस बात का है कि कहीं ये चिंगारी आग बनकर ना फैल जाए।